उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के संगा राम बुध विहार अंबेडकर रोड ( लोनी रोड ) पर अनुसूचित जाति/ जनजाति शिक्षको की आवश्यक बैठक अध्यक्ष श्री के पी सिंह जी के नेतृत्व में आयोजित की गई । मीटिंग में केपी सिंह (अध्यक्ष ) जॉइंट शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली बोलते हुए आने वाले सभी साथियों से टीचर्स फ्रंट ऑफ़ सोशल इक्वलिटी के प्रतियाशियों को ही जीताने का संकल्प दिलाया |
मीटिंग का संचालन उदय वीर सिंह तथा अध्यक्षता विजेंद्र कुमार (चीफ एडवाइजर) के द्वारा की गई, तथा निम्न आवश्यक मुद्दों पर चर्चा / विचार विमर्श किया गया, तथा आवश्यक निर्णय लिये गए, मीटिंग में आए वक्ताओं जिसमें वेद प्रकाश कोषाध्यक्ष , उदयवीर सिंह, मनोज कुमार गौतम, रघुवर दयाल तथा अन्य आए हुए गणमान्य वक्ताओं ने अपने बहुमूल्य विचार रखे । बैठक में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाने की तैयारी को लेकर चर्चा हुई तथा GSTA के होने वाले आगामी चुनाव पर विचार विमर्श किया गया तथा मजबूत ,योग्य एवं सक्षम उम्मीदवारों को चुनाव में उतारने की बात हुई । तथा जॉइंट शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली की North East district टीम को सर्वसम्मति से उत्तर पूर्वी जिले के GSTA चुनाव में भाग लेने के लिए प्रत्याशी चयन की ज़िम्मेदारी उदय वीर सिंह , वेद प्रकाश कोषाध्यक्ष को दी गई ।
0 comments:
Post a Comment