दिल्ली ।
दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में पशु प्रेमियों ने इकट्ठा होकर लोगों में जागरूकता हेतु एक मुहिम चलाई जो थाना शालीमार बाग के बाहर काफी संख्या में इकट्ठे होकर लोगों को बेजुबान जानवरों पर अत्याचार न करने का जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत संदेश दिया कि इन जानवरों को भी ईश्वर की बनाई हुई धरती पर रहने का इतना ही अधिकार है । लेकिन आज के दौर में भी इनके ऊपर क्रूरता होने होने की सूचनाएं किसी ना किसी क्षेत्र मिलती रहती है ।
इसलिए अब पशु प्रेमियों ने जागरूकता अभियान की मुहिम छेड़ी है इस जागरूकता अभियान में अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में पशु मित्र आए थे ।
जिन्होंने कुत्तों पर हो रहे बलात्कार, तेजाब से हमले, बिल्लियों, कुत्तों, गायों और अन्य जानवरों को जहर देने जैसी जानवरों के प्रति बढ़ती संवेदनहीन क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाई जो आज बहुत ही खतरनाक अनुपात में बढ़ रही है ।
पशु मित्रो ने लिखे हुए पंपलेट व बैनर दिखाकर स्थानीय लोगों को जागरूक किया और साथ ही आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए नसबंदी व पशु अधिकार कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न किया ताकि लोग जागरूक होकर इन बेजुवानों के ऊपर क्रूरता ना करें ।




















0 comments:
Post a Comment