पटियाली / कासगंज ( राहुल तिवारी )
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई पटियाली द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का तहसील स्तरीय आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या प्रतियोगिता में सम्मिलित हो।
अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के जिलाध्यक्ष सौरभ दीक्षित एवं पटियाली नगर अध्यक्ष रोहित पुण्ढीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता चौ.श्रीराम पी.जी.कालेज नरदौली बाईपास पटियाली में दिनांक 13-03-2023 प्रातः 10 बजे सपंन्न कराई जायेगी।
यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में संपन्न होगी ,प्रथम ग्रुप कक्षा 9 से 12 एवं द्वितीय ग्रुप कक्षा 6 से 8 तक रहेगा ।
जिसका पुरस्कार वितरण समारोह दिनांक 23-03-2023 को किया जायेगा।
फॉर्म मिलने का स्थान-
~परिषद कार्यालय पटियाली, ~कला बुक डिपो पटियाली, ~किशन बुक डिपो पटियाली
फॉर्म शुल्क- ₹20/-
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
सौरभ दीक्षित- 8126987141, रोहित पुंडीर- 8077281468
0 comments:
Post a Comment