एक अच्छी सी महक ,एक प्यारी सी सोच ,बच्चों के साथ होली खेलना बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना यही नेक काम करती है ये संस्था ।हर त्योहार जैसे लोग पहले मंदिर जाकर मनाने को शुभ मानते है वैसे ही बीनस्टार हर त्योहार सबसे पहले इन बच्चों के साथ मनाती है ।
हर बार की तरह इस बार भी बच्चों के साथ होली मनाई गई ।संगीता तलवार संस्था की संस्थापक ने बच्चों को होली के त्योहार का महत्व एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारिया दी ।महिला सशक्तिकरण के बारे में बताया ।
अधिवक्ता अकांशा जैन जी ने बच्चों को वकालत कैसे कर सकते है इसके रास्ते , फ़ायदे एवं पढ़ाई को आसानी से कैसे कर सकते है बताया ।
अधिवक्ता अकांशा जैन जो कि रोहिणी कोर्ट में प्रैक्टिस करती है और जानी मानी अधिवक्ता है ।उनकी सहायता से बच्चों को गुंजिया ,चिप्स ,स्टेशनरी का सामान बनता गया । सबने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएँ दी । राम मोहन दिल्ली प्रांत पेड़ प्रमुख ने बच्चों को गीत सुनाए ।बच्चों ने भी कविताएँ सुनाई ।
इस भव्य और सुंदर कार्यक्रम के लिए संगीता तलवार बहन सुनीता तिवारी जो कई सालो से संस्था से जुड़ी है उनका ,अकांशा जैन , राम मोहन एवं नालदेव बतरा व साथीगण का ह्रदय से धन्यवाद करती है ।
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएँ ।होली के रंग आपकी ज़िंदगी में ख़ुशियो का रंग लेकर आए यही कामना करती हूँ ।
0 comments:
Post a Comment