( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली।
TFFSE ( टीचर फ्रंट फॉर सोशल इक्वलिटी ) टीम के द्वारा सुरेश चंद मीणा DDE साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पद की बधाई दी एवं साफा और गुलदस्ते देकर स्वागत किया । इस स्वागत समारोह में DOE टीचर्स के हितों के लिए सक्रिय जॉइंट शेड्यूल कास्ट शेड्यूल ट्राइब टीचर्स फ्रंट डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन देहली
एवं दास्तान के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जॉइंट एससी एसटी यूनियन की तरफ से DOE में कई दशकों से काम कर रहे और यूनियन में एससी एसटी कैटेगरी टीचर्स हितों के लिए संघर्षरत के पी सिंह (अध्यक्ष), टी आर मीणा (महासचिव), श्रीमती नीलम सागर (उपाध्यक्ष), मुकेश कुमार मीणा (सचिव), महेंद्र सिंह (सांस्कृतिक सचिव), वीरेन्द्र यादव (अध्यक्ष दास्तान), मुकेश कुमार प्रिंसिपल, हरीश HOS, रामप्रकाश मीणा, जयवीर, शुभम मीना, राकेश मीना, पूरनसिंह GSTA मेंबर, बलवीर सिंह, अशोक कुमार, नरवीर सिंह, महावीर सिंह, श्यामविहारी सहित अनेक पदाधिकारियों ने सक्रिय भाग लेकर SC /ST सहित तमाम कैटेगरी के टीचर्स के हितों के लिए विभिन्न मुद्दों पर DDE महोदय से लगभग एक घंटे से भी अधिक चली सहयोगात्मक समन्वयात्मक और अपनत्व पूर्ण वातावरण में विस्तृत बातचीत और चर्चा की गई।
डीडीए महोदय ने सभी बातें ध्यानपूर्वक सुनकर सभी मुद्दों का शीघ्रातिशीघ्र यथोचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया है ।
0 comments:
Post a Comment