मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में राजीव गांधी लिफ्ट केनाल के तृतीय चरण परियोजना का शिलान्यास किया, इस योजना में रोहट के 79 गांवों की पेयजल सप्लाई शामिल है जो पिछले कई सालों से पानी की तकलीफ झेल रहे थे।
इस अवसर पर जोधपुर के उम्मेद स्टेडियम में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ, हजारों की भीड मे टेंटो में बैठने की जगह भी छोटी पड गई, हजारो कार्यकर्ता टेंट के बाहर खडे नजर आये, मातृशक्ती की भी अपार भीड थी।
साथ ही ऐतिहासिक - शानदार बजट एवं रोहट की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस जनसभा में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पुर्व, पाली प्रत्याशी महावीरसिंह सुकरलाई, रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी श्रीमति इंदु चौधरी पुर्व चेयरमेंन बाली व अजय पाल सिंह जोधा ब्लाॅक अध्यक्ष सेवादल बाली, अनिलभाटी पुर्व जिलापरिषद सदस्य, भवर डांगी पुर्व पार्षद बाली, ओमप्रकाश सादलवा,दानाराम पुनाडिया, हिरीदेवी पार्षद सहवृत सदस्य के साथ अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment