लुधियाना ( काजल खोसला )
उड़ान संस्था ने लोहरी का त्यौहार स्लम एरिया के बच्चों के साथ मिलकर बड़ी धूमधाम से मनाया। बच्चों को खिलाया गया और उनको गिफ्ट और लोहरी का सामान भी दिया। बच्चों ने संगीत का प्रोग्राम पेश किया और खूब एंजॉय किया। शम्मा शर्मा ने बच्चों को लोहरी क्यों मनाई जाती है इसके बारे में अच्छी तरह से पूरी जानकारी दी। इस मौके पर रूचि जैन,नलिनी अरोड़ा, शम्मा शर्मा, काजल खोसला, सीमा बत्रा, स्नेहा, नीलम, निशा शामिल रहे।

0 comments:
Post a Comment