( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
दिनांक 30 अप्रैल दिन रविवार को दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय ( MCD School ) द्वितीय पाली भागीरथी विहार शाहदरा क्षेत्र में एक अभिभावक शिक्षक बैठक ( PTM ) का मेगा आयोजन किया गया।
अभिभावक शिक्षक बैठक में अध्यक्ष प्रधानाचार्य वेदपाल सिंह और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ( SMC ) की ओर से सदस्य डॉक्टर आर चंद्रा, फैय्याजुद्दीन, तासीम अहमद, क्षेत्रीय निगम पार्षद रोशनलाल एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे ।
इसके अतिरिक्त अभिभावकों से छात्रों को समय से विद्यालय में भेजने, ड्रेस का ध्यान, स्कूल में उपस्थित अनिवार्य होने के बारे में कहा एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं शिक्षकों ने अभिभावकों को जागृत करते हैं यह भी कहा कि वह अपने बच्चों पर घर पर ध्यान देकर उसकी अनुचित गतिविधियों पर ध्यान रखें ।
आम आदमी पार्टी के क्षेत्रीय निगम पार्षद रोशनलाल क्षेत्रीय निगम पार्षद रोशनलाल ने स्कूल का मौका मुआयना किया । एक-एक कक्षा में जाकर शिक्षकों एवं अभिभावक गणों से स्कूल के बारे में जानकारी ली पूछा कि स्कूल में क्या-क्या कमियां हैं उनको जरुर बताइए ताकि उनको दूर किया जा सके मैं अपने स्तर से उसको सही कराने की पूरी कोशिश करूंगा ।
अभिभावक शिक्षक बैठक के अवसर पर शिक्षकों एवं अभिभावकों ने अपनी-अपनी समस्याएं भी लिखवाई जैसे पानी, बिजली, जर्जर दीवार और छत में नमी और स्कूल में शिक्षको की कमी आदि मुख्य रूप से स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ( SMC ) के सामने क्षेत्रीय निगम पार्षद रोशनलाल को बताई गई । इन्होंने इन कमियों को जल्द ही दूर करने की बात कही ।
रोशन लाल ने यह भी कहा कि जोहरीपुर इलाके में अब कक्षा 6 से 8वीं तक स्कूल हो गया है और जल्द ही जोहरीपुर में 12वीं तक का स्कूल होगा ताकि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए दूर न जाना पड़े । क्योंकि इस क्षेत्र में अभी कोई भी इंटरमीडिएट स्कूल नहीं है ।
0 comments:
Post a Comment