दिल्ली ( कपिल ढाका )
दिल्ली के जिला उत्तर-पूर्वी ( डीसी कॉम्प्लेक्स नंद नगरी ) के उप जिलाधिकारी करावल नगर संजय सोंधी दिनांक 15 अप्रैल दिन शनिवार दोपहर को थाना करावल नगर के क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ था । जहां SDM संजय सौंधी स्टाफ के साथ अवैध रूप से चल रही जीन्स रगांई फैक्ट्री की इन्वेस्टिगेशन के लिए गये थे जहां उनके साथ लाठी-डंडों से मार पीट हुई थी । जिनमें से एक मारपीट करने वालो में खुद को दिल्ली पुलिस का SI कुलदीप थाना करावल नगर में तैनात बता रहा था जिसने SDM संजय सोंधी का कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट की थी लेकिन जानकारी मे पता चला कि वह दिल्ली पुलिस का SI नहीं बल्कि एक कांस्टेबल है। दिल्ली पुलिस का नाम बदनाम करने में इस हेड कांस्टेबल ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
क्योंकि इसने ड्यूटी पर तैनात SDM संजय सोंधी के कार्य में बाधा एवं उनके साथ खुलेआम मारपीट की है ।
यह मामला पुलिस ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर हेड कांस्टेबल कुलदीप व उसका भाई जयदीप को गिरफ्तार कर मंडोली जेल संख्या 12 में भेज दिये हैं ।
विशेष सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने वाला हेड कांस्टेबल कुलदीप व उसके भाई जयदीप की बेल कोर्ट से रिजेक्ट हो गई है। एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है ।
करावल नगर में अवैध रूप से जहां जींस रंगाई फैक्ट्री चल रही थी उसको सील कर दिया गया है यहां तक कि बिजली का मीटर भी काट दिये गए हैं ।
0 comments:
Post a Comment