लुधियाना 7th अप्रैल दर्पण और उड़ान संस्था की तरफ से World Autiam Day मनाया गया। दरपंन् संस्था और उड़ान संस्था के बच्चों ने डांस करके अपनी अपनी कलाओं को पेश किया। उन्होंने देश भक्ति के गीत, वैशाखी के गीत , भंगरा और कई तरह के गीतों पर डांस किया। इसमें शहर की कई बड़ी बड़ी हस्तियों ने आकर बच्चों को आशीर्वाद दिया और ऑटिसम् के बारे में अपने अपने विचार पेश करते हुए बोला कि ऑटिसम् कोई बीमारी नहीं है यह एक सिंदर्म है। इनसे नफरत या इग्नोर नहीं करनी चाहिए, इनको भी वही हक मिलना चाहिए जो कि एक आम पब्लिक को मिलता है, इनमे भी एहसास होते है। प्रोग्राम का संचालन एडवोकेट अमरजीत सिंह और अर्श कौर ने बखूबी ढंग से किया। इस मौके पर सभी आये हुए मेहमानों ने इन बच्चों को आशीर्वाद दिया जिनमे IPS शुभम अग्रवाल, एकांशा अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राहुल अहूजा,राशि अग्रवाल, सनम मेहरा, कुसुम ग्रोवर, बिंदिया मदान, हरकेश मित्तल, नीरू मित्तल, सोनिया कक्कर,हरमिंदर कौर, अस्ट्रोलॉजर सुखविंदर सिंह,सतनाम कौर,नलिनी अरोड़ा, निरंजन कुमार, काजल खोसला, सीमा बत्रा, अशोक कुमार, अनिल गोयल, अमित अरोड़ा, शम्मा शर्मा, रिम्पी, तमन्ना अरोड़ा, वीना रानी, राजेश मेहरा, अवतार सिंह, कुलदीप वशिष्ठ,सतनाम सिंह, राजकुमार भाटिया, नरिंदर् कौर, किरण रानी, अर्नीत कौर शामिल हुए।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...


0 comments:
Post a Comment