पटियाली / कासगंज ( राहुल तिवारी )
नगर के बाईपास रोड स्थित सेंट के एम इंटर कॉलेज में आज संत कृपाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया प्रतियोगिता प्रभारी श्री दुष्यंत सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता में तीन ग्रुप बनाए गए हैं पहला ग्रुप UKG से IInd दूसरा ग्रुप IIIrd से 5th तीसरा ग्रुप 6rd से 8th और चौथा ग्रुप 9th से 11th तक बनाया गया है विद्यालय प्रबंधक श्री श्याम किशोर ने बताया कि विद्यालय में हर वर्ष बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए यह परीक्षा कराई जाती और इसका पुरस्कार साइकिल होता है विद्यालय में परीक्षा के चार ग्रुप बनाए गए हैं चारों ग्रुप से जो बच्चा टॉप आएगा चारों बच्चों को एक-एक साइकिल दी जाएगी विद्यालय में प्रतियोगिता समय-समय पर बच्चों के निखार के लिए होती रहती हैं आगे भी प्रतियोगिता होती रहेंगी बच्चे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें विद्यालय प्रधानाचार्य श्री शोभित सिंह चौहान ने बताया इस परीक्षा का पुरस्कार वितरण 06-05-2023 को किया जाएगा इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
0 comments:
Post a Comment