पटियाली ,आदर्श गौर ने प्रदेश की सूची में पाई नोवीं रैंक पटियाली के रहने वाली आदर्श प्रताप गौर ने हाईस्कूल की परीक्षा में 96 ,67 प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 9 वीं रैंक प्राप्त कर कासगंज का नाम रोशन किया है आदर्श कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का हिस्सा बनना चाहता है
आदर्श ने हाई स्कूल की परीक्षा की तैयारी उसने लक्ष्य बनाकर की थी जिसकी वजह से प्रदेश में 9 वीं रैंक प्राप्त हुई है आदर्श को 600 में से 580 अंक प्राप्त हुए हैं पटियाली के सेंट केएम इंटर कॉलेज के छात्र आदर्श गौर ने कहा कि उसने विद्यालय में अध्ययन के अलावा घर पर 4 से 5 घंटे पढ़ाई की है शिक्षकों से गाइडेंस ली और उसी के अनुसार तैयारी की है आदर्श गौर ने हाई स्कूल के बाद जेईई मेंस की तैयारी करना चाहता है। आटीआई से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियर बनकर देश सेवा करना चाहता है आदर्श गौर ने बताया कि मोटिवेशनल पुस्तकें पढ़ने का शौक है हाईस्कूल की तैयारी के दौरान उसमें टीवी नहीं देगता खेल में उसे कोई भी नहीं कुछ नहीं है आदर्श गौर अपनी सफ लता का श्रेय अपने पिता श्याम किशोर गौर व मां सुनीता देवी के साथ ही शिक्षकों को देते हैं पिता शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं ।



0 comments:
Post a Comment