( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ।
दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाने के अंतर्गत ब्लॉक -ए, मनोकामना अपार्टमेंट सेक्टर 34, रोहिणी में एक बेजुबान जानवर ( डाग्स ) को बड़ी बेरहमी से शिव कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति ने अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और इतना ही नहीं बाद में उसके पैर में लोहे की रस्सी बांधकर उसको क्रूरता से खींचकर पास के नाले में फेंक दिया जहां उसकी मृत्यु हो गई । जब इसकी सूचना पशु प्रेमियों पता चली तो उन्होंने इकट्ठा होकर दिनांक 16 अप्रैल दिन रविवार को शाहबाद थाने में उस मृतक बेजुबान जानवर के न्याय के लिए मारने वाले क्रूर व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर ( FIR ) कराने के लिए शिकायत की ।
थाना शाहाबाद डेरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी व्यक्ति को थाने में बुलाया और उसको गाड़ी में बिठाकर वहां लेकर गई जहां उसने बेजुबान जानवर को नाले में फेंका हुआ था उसे नाले से निकाल कर बरामद किया और उसको पोस्टमार्टम के लिए सिमरन के सेंल्टर में रखवाया है ।
पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ धारा 428/34 एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत धारा 11 के अंतर्गत पंजीकृत करके उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
इस मौके पर रीयल हेल्प ब्यूरो की एनिमल वेलफेयर मेंबर- मलिका कोर सचदेवा के साथ सिमरन, सैंडी, निकिता, रिया, करन, सुशील, सोनाली, रिषभ, दुष्यंत , रेनू आदि पशु मित्र टीम मौजूद रही ।
अपराधी शिव कुमार गुप्ता



0 comments:
Post a Comment