दिल्ली ।
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की पीटीएस ( PTS ) कॉलोनी दिनांक 12 अप्रैल दिन बुधवार की शाम को 7बटालियन डीसीपी कार्यालय परिसर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक बेजुबान जानवर पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला किसी लाठी-डंडे या किसी नुकीले पत्थर या ईंट से किया गया है जिससे इस बेजुबान जानवर की एक आंख बाहर निकल गई ।
एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ( AWBI ) की पूनम रानी बागड़ी को जब इस घिनौने कृत्य के बारे में पता चला तो वह तुरंत मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बेजुबान जानवर अपनी जिंदगी और मौत के बीच तड़प रहा है । देर न करते हुए उसी वक्त एंबुलेंस बुलाकर उसको इलाज के लिए कृष्णा आश्रम भिजवा दिया जहां उसका इलाज किया गया लेकिन डॉक्टर उसकी बाहर निकली हुई ऑख नहीं बचा पायेंगे मजबूरन उस आंख को रिमूव करना पड़ेगा । अभी इस बेजुबान की स्थिति में सुधार है ।
इस प्रकरण की शिकायत एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया ( AWBI ) में की गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्यवाही की जाएगी कि आखिर कौन ऐसा क्रूर व्यक्ति है जिसने ऐसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है । कमाल की बात यह है कि इस बेजुबान जानवर पर हमला भी वहां हुआ है जहां 7बटालियन डीसीपी कार्यालय परिसर पर सुरक्षाकर्मी ही तैनात होते हैं वहां किसी बाहरी व्यक्ति का आना जाना मना है। यह मामला संदेहात्मक बना हुआ है कि कहीं हमला करने वाला कोई सुरक्षाकर्मी तो नहीं । यह तो जांच में ही पता चलेगा कि आखिर सच्चाई क्या है । अज्ञात सूत्रों से पता चला है कि पीटीएस ( PTS ) कॉलोनी मालवीय नगर में कुछ पुलिसकर्मी नशा करके घूमते रहते हैं जो बेजुबान जानवर एवं पशु प्रेमियों से बहुत घृणा करते हैं ।
इस मामले में ( AWBI ) की पूनम रानी बागड़ी का कहना है कि मैं इस पीटीएस कॉलोनी मालवीय नगर इलाके में इन बेजुबानों को अक्सर खाना खिलाती रहती हूं जिस बेजुबान जानवर पर क्रूरता करके हमला हुआ है यह बहुत ही शांत स्वभाव की है और इसने कभी भी किसी को कोई नुक़सान नहीं पंहुचाया है । यह तो डर के मारे अक्सर गाड़ियों के नीचे छिपी बैठी रहती है । लेकिन किसी अधर्मी ने इसे यहां भी नहीं छोड़ा है ।
देशभर के पशु प्रेमियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि सुरक्षा स्थल परिसर में भी पशु पर क्रूरता होने की सूचना मिल रही है । अगर जल्द से जल्द बेजुबान जानवर को न्याय नहीं मिला तो पशु प्रेमियों का बड़े स्तर पर आंदोलन होगा ।
0 comments:
Post a Comment