दिल्ली ( कपिल ढाका )
दिल्ली के जिला उत्तर-पूर्वी ( डीसी कॉम्प्लेक्स नंद नगरी ) के उप जिलाधिकारी करावल नगर संजय सौंधी आज दिनांक 15 अप्रैल दिन शनिवार की दोपहर पर थाना करावल नगर के क्षेत्र में जानलेवा हमला होने की सूचना आ रही है। यह हमला उस वक्त हुआ जब एक अवैध रूप से चल रही जीन्स रगांई की फैक्ट्री के चलने की सूचना मिली थी । इसलिए एसडीएम अपनी टीम के साथ उस जींस रगांई फैक्ट्री की इन्वेस्टिगेशन के लिए एक ब्लॉक गली नंबर 6 अमर विहार में पहुंचे तो उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ ।
जब टीम वहां पहुंची तो वही कई लोगों ने गेट बंद करके अंदर ही बंद कर लिया और उनके साथ खूब मार पिटाई की। मारपीट करने वालों में से एक ने अपने आपको एसआई कुलदीप थाना करावल नगर में तैनात बताते हुए उनके ऊपर डंडों से वार किया ।
बाहर गाड़ी में बैठे एसडीएम संजय सोंधी शोर-शराबे की आवाज सुनकर जब गेट पर आए तो दरवाजा खोलकर एसआई कुलदीप ने उनका भी कॉलर पकड़कर उनके साथ मारपीट की और यह कहा कि तुम्हारे जैसे पता नहीं यहां कितने एसडीम घूमते हैं ।
उसी वक्त आनन-फानन में टीम सहित SDM संजय सौंधी ने थाना करावल नगर पहुंचकर पूरी घटना बताई तो उन सभी को एमएलसी के लिए ज़ीटीबी अस्पताल के लिए भेजा गया है ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज के समय में इतना खराब महौल हो गया है कि दिल्ली में अब प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा ।
0 comments:
Post a Comment