स्कीम के अंतर्गत मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था अरविंद कुमार दिव्यांग को ट्राई साइकिल दान देकर पुण्य के भागी बनी और ट्राई साइकिल पर खिलौनों की दुकान लगाकर स्वरोजगार भी दिया

( Tasim Ahamad Chief Editor )

दिल्ली (डिंपल भाटिया )

अक्षय तृतीया के दिन महाभारत युद्ध का समापन और बद्रीनाथ मन्दिर के कपाट खुलने के अलावा, अक्षय तृतीया के दिन किए गए किसी भी अच्छे काम का फल कई गुना बढ़ जाता है और ये अक्षय पुण्य मनुष्य के जीवन में जन्म जन्मांतर तक बना रहता है।

इसीलिए आज मां शक्ति अंतरराष्ट्रीय संस्था ने भी जन्म जन्मांतर तक के पुण्य प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन को उपकरण एवं कृत्रिम अंग वितरण से अच्छा कोई दान नहीं लगा, इसलिए, "भीक नई रोजगार" जोकि दिव्यांगों के लिए मां शक्ति संस्था का एक क्रांतिकारी कदम है, स्कीम के अंतर्गत आज अरविंद कुमार नामक दिव्यांग को ट्राई साइकिल दान देकर पुण्य के भागी बने और ट्राई साइकिल पर खिलौनों की दुकान लगाकर स्वरोजगार भी दिया, ताकि देश से दिव्यांग भिकारी भीख ना मांगे और बेरोजगारी और भुखमरी से बचे। 

नेत्र,अंग और शरीर दान सबसे बड़ा पुण्य है जो मरने के बाद भी मरने वाले को अमर कर देता है । इसलिए मां शक्ति की अध्यक्ष अधिवक्ता अनीता गुप्ता जिन्होंने पहले से ही अपने अंग और शरीर दान कर दिया, आज यज्ञ में आए श्रद्धालुओं को अंग और शरीर दान कर अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सबसे बड़ा पुण्य प्राप्त के लिए गाने के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया।

आज विश्व पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर, मां शक्ति संस्था ने दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी शाहदरा के जज सेक्रेटरी श्री प्रणव कुमार जोशी जी के साथ मिलकर पर्यावरण पर कानूनी जागरूकता और पर्यावरण बचाने के लिए हर्बल, जड़ी- बूटियां और दवाई वाले पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने में अपना योगदान दिया। प्रकृति ,रोग उपचार में सबसे बड़ा योगदान करती है इसीलिए सभी जड़ी बूटियों वाले पौधे लगाए गए ताकि बीमारियों का जड़ी बूटियों के द्वारा प्रकृति रूप से बिना साइड इफेक्ट के इलाज हो सके।दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शाहदरा से 

अधिवक्ता अनीता गुप्ता ने आए हुए लोगों को किस तरीके से अपनी पृथ्वी और पर्यावरण को बचा सकते हैं इस पर कानूनी जागरूकता दी।

योग गुरु श्री शिवदत्त शर्मा जी, जोकि लगातार यज्ञ और हवन इत्यादि करके, भारत की संस्कृति को घर घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं, उन्होंने अक्षय तृतीया एवं पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी को बचाने के लिए एक बहुत बड़े यज्ञ का आयोजन कर भारतीय संस्कृति को बढ़ाया। उन्होंने आए हुए श्रद्धालुओं को हवन में आहुति देने के साथ-साथ सबसे बड़े पुण्य का भागीदार भी बनाया।

उद्यान विकास समिति की ओर से श्री रमेश अग्रवाल जी एवं दिल्ली हाईकोर्ट में आर्बिट्रेटर श्री अजय श्रीवास्तव जी, सतीश पारीक, कुमार भाटिया, राजेश मित्तल , मिस्टर एवं मिसेस कंचन मेहरा जी, दिल्ली लीगल सर्विस अथॉरिटी से पीएलबी वंदना

 ने हवन के द्वारा पृथ्वी बचाने में अपनी पूर्णाहुति दी और मां शक्ति के पृथ्वी बचाने के संकल्प की शपथ भी ली।

फरीदाबाद से इंपीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमोटर्स एंड डायरेक्टर श्री जगजीत सिंह जी, तरुण लांबा एवं सीएसआर हेड दिव्या कुमारी जी, मां शक्ति की विकलांगता से सबलता के अभियान के अंतर्गत भीख नहीं रोजगार स्कीम के उपकरण वितरण में अपनी अहम भूमिका निभाई।

संस्था के उपाध्यक्ष श्री एसबी शर्मा जी, निशी फैशन से धीरज कुमार, छतरपुर मंदिर से श्री एन. के. सेठी जी, पल्लवी दुबे, राघव माधव नारायण,ध्रुव अग्रवाल के साथ मां शक्ति की मीडिया सहयोगी "जनता से रिश्ता" के इंचार्ज श्री पप्पू फरिश्ता जी एवं रियाजउद्दीन सैफी ने भी सहयोग किया।


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

स्टार मेकर के प्रसिद्ध ग्रुप सॉन्गबर्ड के एक साल पूरे होने पर अभिजीत और माही ने केक काटकर सेलिब्रेट किया

(दिल्ली की काजल खोसला द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट) देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में होटल मैरीगोल्ड में स्टारमेकर मे छाये हुए सबसे प्रसिद्ध ग्र...

_