बागपत ( कैमरामैन नीतू के साथ डॉ बीएस तोमर की न्यूज रिपोर्ट ) :
उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के बरनावा में पत्रकारों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। 30 मई 'प्रेस दिवस' पर दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई । यह होने वाला कार्यक्रम ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट की ओर से देश की राजधानी दिल्ली में किया जाएगा। होने वाले कार्यक्रम में अलग-अलग प्रांतों के पत्रकार शामिल होंगे जिनको कार्यक्रम में उनकी प्रभावशाली कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए सम्मानित भी किया जाएगा ।
इस विशेष बैठक में सभी पत्रकारों को सिखाया गया कि किस-किस तरह से विज्ञापन एवं खबरों को इकट्ठा करना चाहिए ।
विशेष बैठक में दिल्ली से आये ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव तासीम अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन ट्रस्ट हमेशा प्रताड़ित और पीड़ित के पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । जिनका नाजायज रूप से उत्पीड़न किया गया । कानूनी सलाहकार टीम को साथ में लेकर उनको न्याय दिलाने के लिये कार्य करता रहेगा ।
इस मौके पर डॉ बीएस तोमर, सलीम खान, नीतू, पायल कुमारी, महफूज खान आदि मीडियाकर्मी मौजूद रहे ।
0 comments:
Post a Comment