दिनांक 07/05/2023 को ज्वाइंट एससी & एसटी DOE TEACHERS यूनियन की तरफ से आयोजित बाबा साहब अम्बेडकर जी के 132 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम और वैचारिक गोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भारत सरकार की पार्लियामेंट्री कमिटी फ़ॉर एस सी/एस टी के संयुक्त सचिव श्री डी आर शेखर, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर हंसराज सुमन दिल्ली विश्वविद्यालय, DOE में GOC सैल के सेक्शन ऑफिसर श्री शक्ति सिंह जी, डॉ वीर सिंह जी DDE(RTI, HQ), श्री सी एस भंडारी एस सी/एस टी यूनियन DOE के संस्थापक & भूतपूर्व अध्यक्ष,श्री संजय कुमार मीणा एम्स, श्री लोकेश कुमार मीना महासचिव आल इंडिया एस सी/एस टी नर्सिंग यूनियन,श्री श्याम सुंदर मीणा GTB हॉस्पिटल,डॉ शशि नागर अध्यक्ष TFFSE & भावी प्रत्याशी GSTA, श्री वीरेन्द्र यादव अध्यक्ष दास्तान, श्री एस पी गौतम कार्यालय सचिव GSTA, श्री मानसिंह,श्री चंदन सिंह खोला, श्री विनोद कुमार निर्भय , श्री मनीष कुमार मीणा,श्री जयवीर सिंह,श्री बजरंग मीना,श्री मुकेश कुमार मालछा रोड़, श्री जितेंद्र कुमार मीणा,श्री नरेश कुमार, श्री ध्रुव सिंह, श्री गोविंद प्रसाद,श्री आर एस गौतम,श्री उदयवीर, श्री सतीश कुमार,श्री ओमप्रकाश,श्री लक्ष्मी नारायण मीना सहित अंबेडकर एवम् बौद्ध विचार प्रचारक और महान राष्ट्रीय गायिका त्रिशला बौद्ध, DOE के कई DDE जोन,DDE डिस्ट्रिक्ट, अनेक विभागों के अधिकारीगण , PRANCIPALS & VP/ HOS, सैकड़ों की तादाद में टीचर्स और अन्य विभागों के एससी एसटी वर्ग के कर्मचारी सम्मिलित हुए ! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बिजेंद्र कुमार जी मुख्य सलाहकार द्वारा की गई।
कार्यकम में अनेक वक्ताओं ने अंबेडकर के विचारों को अमली जामा पहनाने और आपस में लड़ने झगड़ने, समाज के लोगों की टांग खिंचाई से बचने सहित अनेक विषयों पर चर्चा की... ! सामाजिक और ज्वलंत मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए।
अंबेडकर और बौद्ध के विचारों की सुप्रसिद्ध महान गायिका त्रिशला बौद्ध ने अपने शानदार अतुलनीय विचार अपनी टीम के साथ गायन के माध्यम से प्रस्तुत करके कार्यक्रम में समा बांध दिया।
कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अथितियों का शॉल, शील्ड व गुलदस्ते द्वारा केपी सिंह अध्यक्ष, टीआर मीना महासचिव, मुकेश कुमार मीणा सचिव, अशोक कुमार कैथवार मीडिया प्रभारी, श्रीमती गीता भारती संगठन सचिव, महेंद्र सिंह सांस्कृतिक सचिव, जयवीर सिंह आदि ने सभी का भव्य अभूतपूर्व स्वागत किया गया। कार्यक्रम के बाद गगन सिनेमा ऑडोटोरियम में ही सभी के लिए स्वादिष्ट लंच के खाने पीने की व्यवस्था का सभी सहभागियों ने आनंद लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केन्द्रीय और जिला स्तरीय कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए समस्त आदरणीय जनों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया।
0 comments:
Post a Comment