गाजियाबाद ।
जनपद गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका में चल रहे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अल्वी नगर वार्ड नंबर 24 से AIMIM प्रत्याशी मतलूब अंसारी ने घर-घर जाकर प्रचार किया और AIMIM पार्टी के कार्यकर्ता मोहम्मद फुरकान, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, सिराजुद्दीन आदि ने भी उनके साथ हिस्सा लिया और AIMIM पार्टी की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया और लोगों को विश्वास दिलाया कि मुझे जिताए मैं अपने वार्ड को स्वच्छ और सुंदर वार्ड बनाऊंगा।
जनता से बातचीत में पूछा कि आपका पार्षद कैसा हो तो जनता ने बताया कि उन्हें कैसा पार्षद चाहिए
वार्ड का सफल संचालन के लिए पार्षद को परिसीमन का पूर्ण जानकारी होना जरुरी होता है। जन प्रतिनिधि के कंधे पर वार्ड की विकास का जिम्मेदारी होती है। हर जनता को अपने प्रतिनिधि से अपेक्षा होता है। वार्ड में सतत विकास की रुपरेखा तय करने के लिए पार्षद को हमेशा सक्रिय रहना चाहिए। ऐसा पार्षद हो जिन्हें वार्ड की तमाम समस्याओं की जानकारी हो। ताकि वह समस्या व स्थान चिन्हित कर आसानी से समाधान कर सके। साथ ही पार्षद जुझारु होना चाहिए। जो जनता की समस्या का स्थायी निदान करे।
पार्षद जुझारु होना चाहिए। जो जनता सुख:दुख में हमेशा साथ रहे। इसके अलावा पार्षद मिलनसार होना चाहिए। वार्ड की हर क्षेत्रों में समान भाव से विकास करे। निगम की योजना का लाभ हर जरुरतमंदों तक पहुंचे इस दिशा में पहल होनी चाहिए-
- वार्ड क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव का समान विकास हो।
- हर जरुरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ अनिवार्य रुप से पहुंचे।
- पार्षद अपने कार्यालय में समय से मौजूद
हो ताकि लोगों को पार्षद कार्यालय का जरुरत से ज्यादा चक्कर न लगाना पडे।
- वार्ड क्षेत्र में सभी पक्की सड़कों का निमार्ण हो ताकि लोगो को जर्जर व कच्ची सड़कों से मुक्ति मिले।
- अधिकार क्षेत्र के हर गली मोहल्ले में नाली का निर्माण हो ताकि जल जमाव से लोगों को छुटकारा मिले।
- वार्ड में साफ-सफाई निरंतर होनी चाहिए। ठोस कचरा प्रबंधन होना चाहिए।
लोनी नगर पालिका के वार्ड नंबर 24 के मतलूब अंसारी ने कहा कि जनता ने मुझे चुना तो मैं जनता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और मैं अपने सभी किये गये सभी वायदे पूरे करूंगा।
मतलूब अंसारी ने कहा कि AIMIM केवल चुनाव लड़ने और जीतने तक सीमित नहीं है।
AIMIM - एक व्यवस्था है ,एक विचार है, एक संगठन है, एक आंदोलन है ।
0 comments:
Post a Comment