दिल्ली (कपिल ढाका )
देश की राजधानी दिल्ली में उत्तर पूर्वी जिले के करावलनगर उप - जिलाधिकारी संजय सोंधी अपने नीजी तौर से एक नेत्र चैकअप कैंप G-1/5 बाबा केसरी मार्ग पांचवा पुस्ता सोनिया विहार में सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक लगाया जाएगा ।
यह निःशुल्क नेत्र चेकअप शिविर स्वर्गीय श्री अनिल कुमार मारवा ( 1- फरवरी - 1964 से 1 - जून -2021 ) की दूसरी बरसी है के उपलक्ष में लगाया जाएगा है । लगने वाले निशुल्क नेत्र चेकअप कैंप में चश्मा व दवाइयां भी वितरित की जाएगी जो संजय सोंधी उप- जिलाधिकारी करावल नगर अपने व्यक्तिगत प्रयास से रहेगा ।
0 comments:
Post a Comment