✍️ साध्वी पूजा ठाकुर को दबंगों से अपनी जान जाने का खतरा, आखिर पुलिस खामोश क्यों।
कासगंज।
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज के थाना पटियाली के ग्राम हथोड़ा खेड़ा में लाल देवता मंदिर की मुख्य महंत पूजा ठाकुर को आज अपनी जान बचाने के लाले पड़ रहे हैं । क्योंकि मंदिर परिसर में बिना किसी परमिशन के अश्लील नौटंकी हुई थी जिसका उसने विरोध किया था । इस संबंध में थाना पटियाली में शिकायत की गई उस वक्त पुलिस ने कुछ धाराओं में ही FIR पंजीकृत की थी । लेकिन पता नहीं क्यों आज दिनांक 3 मई तक भी पुलिस दबंगों के सामने नतमस्तक हैं शायद इसीलिए कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही कोई गिरफ्तार किया गया। अब इन आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मंदिर की मुख्य महंत पूजा ठाकुर को गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं । इतना ही नहीं मंदिर परिसर में बैठकर अधर्मी लोग अक्षर नशा भी करते रहते हैं । मंदिर परिसर में जिस स्थान पर पूजा हवन किया जाता है वहीं पर अश्लील नौटंकी हुई है।
मंदिर की मुख्य महंत पूजा ठाकुर ने बताया कि मुझे रामपाल, किशन, राजेश, हैप्पी, बिट्टू, विनीत पुत्र रामपाल, विनीत पुत्र वीरेंद्र,पवन, उदित, गौरव, विकल, दीपू, एवं राजू चौहान बीजेपी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा से है इन सभी से अपनी जान जाने का खतरा बना हुआ है क्योंकि इन्होंने अवैध हथियारों के साथ गाड़ी रोककर रास्ते में गाली- गलौज, सामूहिक इज्जत लूटने एवं जान से मारने की धमकी दी हैं । लेकिन पुलिस अभी तक इस मामले में शांत बैठी हुई है क्योंकि FIR, 18 मार्च 2023 को हुई थी लेकिन आज दिनांक 3 मई तक भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। क्योंकि अब मुझ अबला नारी को अपनी जान बचाने के लिए मंदिर से बाहर रहन पड़ रहा है । अपनी जान व इज्जत बचाने के लिए कहीं-कहीं भटकना पड़ रहा है । ऐसे में अगर मेरे साथ कुछ भी हादसा हो जाता है तो इसमें उक्त सभी आरोपी जिम्मेदार होंगे । मोदी और योगीराज में आज भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है । इसलिए आज मेरी है ऐसी दशा हो रही है मुझे अपनी जान बचाने के लिए कहीं-कहीं भटकना पड़ रहा है और पुलिस इस मामले में बिल्कुल खामोश है।
0 comments:
Post a Comment