( Tasim Ahamad - Chief Editor )
दिल्ली ( अजिता सिंह )
दिनांक 21/5/2023 दिन रविवार को दिल्ली में समस्त क्षत्रिय राजपूत परिवार दिल्ली, NCR करनी सेना राजस्थान, उत्तर प्रदेश, द्वारा एक बैनर एक झंडे के नीचे महाराणा प्रताप जयन्ति के अवसर पर 12 किमी की विशाल रैली आयोजित की गई जिसमें घोड़े, कार, दो पहिया, पैदल, ट्रक पर सवार होकर क्षत्रिय एवं क्षत्राणियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रास्ते में राजपूत समाज द्वारा जगह जगह शीतल पेय की व्यस्था की गई । हर किसी ने अपनी क्षमता अनुसार योगदान किया और रैैली द्वारा ISBT स्तिथ कुदसिया बाग पहुंच कर महाराणा प्रताप सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जय जय कार के नाारे लगाकर समापन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए भोजन का प्रबंध किया गया ।
आयोजकों और भागीदारों द्वारा शानदार, अनुशासित रैली आयोजन कर दिखा दिया कि राजपूत आज भी अनुशासित व संगठित है । रैली की सफलता के लिए सभी का साधुवाद अत्यंत हर्ष के साथ महाराणा प्रताप जयन्ती की शोभायात्रा के सफल होने से दिल्ली का क्षत्रिय समाज गौरवान्वित है ।
आशा प्रतिष्ठा चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका अजिता सिंह ने ठाकुर राजकुमार सिंह भदौरिया व उसकी टीम का धन्यवाद किया एवं कहा कि समस्त क्षत्रिय संगठन उनके अध्यक्ष और सभी पदाधिकारीीयों ने अपना प्रतिभा का परिचय देते हुए रैली को सफल बनाया वास्तव में ये सब प्रशंसा के पात्र है।
मैं प्रतिवर्ष महाराणा प्रताप जी की जयन्ती पर ऐसे ही संयुक्त रूप से कार्यक्रम को कराने लिए प्रेरित करती रहुंगी।
0 comments:
Post a Comment