दिल्ली ( कविता रंगारे द्वारा न्यूज़ रिपोर्ट )
दि बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया सेक्टर 6 भिलाई छत्तीसगढ़ रजिस्ट्रेशन नंबर 3227 से 10 कार्यकारिणी पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले से मिले और बुद्ध विहार निर्माण की बात रखी । केंद्रीय मंत्री ने उनकी मांग को पूरा करने की बात कही छत्तीसगढ़ से आए सभी को उनके ठहरने और खाने की पूरी व्यवस्था की एवं बुद्धि विहार निर्माण एवं उपासना केंद्र के लिए उन्होंने ₹2500000 की घोषणा भी की है । छत्तीसगढ़ के भिलाई क्षेत्र से आये सभी पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का बहुत आभार जताया । इस मौके पर छत्तीसगढ़ से आए हुए पदाधिकारियों में अध्यक्षा वर्षा बागड़े, जीवन सूर्यवंशी, अरुण कुमार वैद्य, के के चौहान, अमित गजभिए ,कविता रंगारे, लता मेश्राम ,उषा मेश्राम, सुजाता चौहान ,जानेकर रंगारे आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment