न्यूज़ रिपोर्ट - नेहा गौतम ।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के मंत्री चुनावी प्रचार में उतरे हुए हैं । इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मेरठ पहुंची । इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा । इस दौरान उन्होंने कहा कि कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के उस नेता की धमकी के बारे में कहा है जिन्होंने जनता को और भारतीय जनता पार्टी के संगठन को यह ऐलान किया है कि वो चुनाव के बाद चुन चुन कर बदला लेंगे । इस दौरान उन्होंने मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरठ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की जनता ने बदलाव और विकास की राजनीति और सेवा को स्वीकार किया है और जनता बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करती है । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस समुदाय ने अपराध के सामने सर उठाया क्या वो समाज कभी समाजवादी पार्टी को स्वीकार कर पाएगा । उन्होंने कहा कि जिस समाजवादी पार्टी के चलते बेटियों की इज्जत लूटी गई , परिवारों में जवान बेटों की अर्थियां उठाई गई । उन्होंने कहा कि उनका यह मानना है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को सभी समाज सभी समुदाय अपना आशीर्वाद और अपना वोट देंगे । इस दौरान जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के विरोध के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो चुनाव जीत नहीं सकते वो किसी भी प्रकार के हथकंडे अपनाकर सुर्खियों में बने रहना चाहेंगे लेकिन उन लोगों को शायद इस बात का एहसास नहीं है कि जिस गुंडा एलिमेंट का वो लोग परिचय दे रहे हैं उसी से त्रस्त होकर जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता की गद्दी पर आसीन कराया था । इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नेता जनता को और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को और समाज को धमकी दे रहे हैं वो स्वीकार कर रहे हैं कि उनकी हार निश्चित है । वहीं केंद्रीय गृह मंत्री के द्वारा जाट नेताओं के साथ हुई बैठक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि भारतीय जनता पार्टी परिवार में पश्चिम उत्तर प्रदेश की एक मुख्य भूमिका और योगदान रहा है और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग हर व्यक्ति के पास उनके घरों पर जाकर उनका आशीर्वाद मांगती है ।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधा । इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में निकलकर डोर टू डोर कैंपेन किया लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर चुनावी जीत दिलाने की अपील की ।
मैडम जी आप खुद अमेटी से हरोगी
ReplyDelete