पत्रकार की चलती हुई बाइक में पीछे से टक्कर, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वालो की भजनपुरा पुलिस ने निकाली हेकड़ी, की FIR दर्ज


दिल्ली। 

उत्तर-पूर्व दिल्ली के भजनपुरा थाने के अंतर्गत गोकलपुर फ्लाईओवर के पास कुछ माहौल खराब करने वाले कुछ आवारा व दादागिरी करने वालों का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें यमुना विहार इलाके का रहने वाला आजाद नाम के शख्स ने एक बुलेट नं DL9SC A4684 से पत्रकार की चलती हुई बाइक में जानबूझकर टक्कर ही नहीं मारी बल्कि बाइक सवार पत्रकारों के साथ मारपीट की और उनको जान से मारने की धमकी भी दी थी। 

दरअसल मामला 28 अगस्त का है जिसमें एक बाइक पर सवार दो पत्रकार गोकलपुरी पुल के पास से गुजर रहे थे की तभी अचानक उनके पीछे से एक बुलेट वाले ने टक्कर मार दी जिससे उनकी बाइक और उनके सामने एक ओर बाइक सवार को भी जबरदस्त टक्कर लगी इस वक्त टक्कर लगने वाले सभी नीचे गिर गए । जिससे उनके गंभीर चोटे भी आई है ।

जब इस संबंध में बुलेट सवार आजाद नाम के युवक से पूछा कि आपने हमारी बाइक में टक्कर क्यों मार दी । इतना सुनते ही उक्त युवक आग बबूला हो गया और बोला कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस तरह से मुझसे बात करने की और बोला कि तुम पीछे देखकर भी नहीं चल सकते। और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा बोला कि तुम मुझे नहीं जानते मैं RSS और बजरंग दल से जुड़ा हूं अभी तुम्हारा इलाज करवाता हूं और उसने अपने मोबाइल से जगह-जगह कॉल करके कई की संख्या में अपने आवारा लफंगे साथियों को भी बुला लिया।

और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा और बोला कि तुम्हारी पत्रकारिता हम निकालेंगे हम तो पुलिस से भी नहीं डरते हैं तुम तो क्या चीज हो आज तुम्हें जान से मारेंगे। इसी वक्त हिम्मत करके एक पत्रकार ने पुलिस 112 और थाना भजनपुरा के SHO को कॉल करके घटना की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर तुरंत पहुंची। और मारपीट करने वाले लफंगे व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज की। इस निंदनीय घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।



SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़

इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...

_