Tasim Ahamad - Chief Editor
लुधियाना ( काजल खोसला की न्यूज़ रिपोर्ट )
लुधियाना के क्वालिटी चौक में स्थित एक निजी होटल में नितिका खोसला ,काजल खोसला, वा अमन ढिल्लो की तरफ से तीज का प्रोग्राम किया गया जिसमे स्टेज को संभाला मानसी खोसला ने। पंजाब का प्रसिद्ध त्योहार 'तीज' का त्योहार हर साल सावन के महीने मे मनाया जाता हैं। पंजाबियों के लिए यह पर्व बहुत खास है। इस त्योहार को महिलाएं पारंपरिक ड्रेस पंजाबी सूट, पैरों में पंजाबी जूती और परांदा पहनकर मनाती हैं। प्रोग्राम में सभी महिलाएं पूर्ण पंजाबी पहनावे में दिखाई दी गिद्दा बोलियां तथा अन्य सोलो परफॉर्मेंस भी रही। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर रही बीजेपी महिला मोर्चा की वाइस प्रधान राशि अग्रवाल, किड जी स्कूल की परविंदर कौर, गोल्डी गंभीर, रिम्पी वर्मा, सीमा बत्रा एवं तीज़ पर्व का आयोजित कार्यक्रम इतना मनोरंजक रहा कि महिलाएं खुद को रोक नहीं पाई और खूब मौज-मस्ती की इस मौके पर कमलजीत कौर, राजिंदर कौर, गुरजीत कौर, खुशी, अमननूर, वरिंदर कौर, सोनिया, अमनदीप कौर, सोनी बलकार, मनीषा, कमलजीत कौर, राजिंदर कौर, हीना, मीनू, शोबा, तनुश्री, बबीता, रंजन, पूनम, प्रियंका, प्रीत, दीपिका, राज, रिंकू, रितु, हरदीप कौर, गगन, रूपिंदर कौर, मनप्रीत कौर, रीनू, अमन, राजवीर, बलजीत, हरप्रीत, अमन धालीवाल, आश्मीन बोपाराय, जसवीर कौर, सहज, इश्मीत, फतेह, जशमन आदी लोहारा कॉलोनी की सभी महिलाएं ने हिस्सा लिया ।
तीज़ पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया,
देखे विडियो, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
0 comments:
Post a Comment