पंजाब के जनपद लुधियाना में भारतीय जनता पार्टी के बेनर तले बीजेपी महिला मोर्चा लुधियाना की टीम की ओर से कोलकाता RG Kar मेडिकल और अस्पताल में हुए महिला डॉक्टर के साथ दरिंदों द्वारा हैवानियत कर उसकी हत्या के मामले को लेकर उसके न्याय के लिए एक रोष प्रदर्शन रैली जमालपुर चौक पर निकाली गई। इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाओं शामिल रही। क्योंकि इस मामले को लेकर पर देश के कोने-कोने में धरना प्रदर्शन किये जा रहे हैं। यह धरना प्रदर्शन बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा लुधियाना में 23 अगस्त दिन शुक्रवार को निकाला गया। जिसने सभी महिलाएं ने जमकर रोष प्रदर्शन किया ।
इस प्रदर्शन में महिला मोर्चा प्रधान सान्या शर्मा, काजल खोसला ,बीरा नेगी ,विन्नी धीमान, सरिता परमार, हेमन्त, त्रिलोक ,अमित ,सुशीला एवं काफी भारी संख्या में उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment