पटियाली / कासगंज ( राहुल तिवारी )
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद कासगंज की तहसील अध्यक्ष राहुल तिवारी ने एवं उनकी मां रमा तिवारी ने रक्षाबंधन के पर्व पर सह तिवारी परिवार के अपने बगीचे में वृक्षारोपण किया।तहसील अध्यक्ष राहुल तिवारी ने बताया कि हमें किसी पर्व एवं विषेश दिन पर पर्यावरण को हरा बनाने का संकल्प लेना चाहिए एवं अपने पड़ोस को हरा - भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देख - रेख करनी चाहिए।इसके बाद उनकी मां ने बताया कि पेडों से ही प्रकृति स्वच्छ होकर मनुष्य को उन्नति देती है प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है।पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए पेड़ पौधों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना चाहिए साथ ही साफ सफाई रखनी चाहिए ।इस मौके पर बंटी तिवारी ,गौरव तिवारी,अभिषेक तिवारी ,राधिका तिवारी ,कासना तिवारी,हर्षित तिवारी सहित समस्त तिवारी परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment