( मजदूर वाल्मीकि पिता को सरकारी नौकरी 50 लाख,सहायता दे हरियाणा सरकार )
जम्मू। 4 अगस्त / राष्टीय वाल्मिकी सेना के राष्टीय चैयरमैन हिंदूवादी नेता गुरुजी राजू चंदेल व राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनी चंदेल राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल चुनियाना राष्ट्रीय महामंत्री राहुल टांक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि
हमारे वाल्मीकि समाज के हमारे भाई सुभाष निवासी गांव किरावड़ पुलिस स्टेंशन खेड़ा हल्का तोसन भिवानी हरियाणा में सह-परिवार रहने वाले उनकी 19 वर्षीय पुत्री को गांव के ही कुछ युवकों ने 16/7/2024 जुलाई को अगवा कर गैंग रेप कर निर्मम जघन्य हत्या कर दी जिसका शव 18 /7/ 2024 जुलाई 2024 हिसार पुलिस ने बरामद किया
और जल्दबाजी में शव पुलिस ने दाह संस्कार कर दिया पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया जिनमे प्रथम हत्यारा नटवर जाटव दूसरा रविंद्र कुम्हार बताया जाता है परंतु नामजद उनके ओर साथी फरार है जिन्हे राजनयिक लोगो का आशीर्वाद प्राप्त होने के कारण गिरफ्तार नहीं हुए है ।
कुछ नेताओं की तरफ से हत्यारों को समर्थन मिल रहा है और पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पा रही है जिसको लेकर देश भर के करोड़ों वाल्मीकि समाज में हरियाणा सरकार पुलिस अधिकारीयों के खिलाफ गुस्सा है।
इस इतने बड़े गैंग रैप निर्मम हत्या कांड को लेकर वाल्मीकि समाज में देश व्यापी रोष ।
व्याप्त है इसको लेकर राष्टीय वाल्मिकी सेना के राष्टीय चेयरमैन गुरुजी राजू चंदेल ने केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मांग की है की हरियाणा में विधान सभा चुनाव हे सर पर और इस रेप हत्या कांड को लेकर पीड़ित परिवार के मजदूर गरीब सुभाष वाल्मीकि को सरकारी नौकरी और 50 लाख सहायता राशि दी जानी चाहिए और फरार दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाय तथा हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए जिससे
इस गैंगरैप हत्या कांड के दोषियो को मौत की सजा दी जा सके।

0 comments:
Post a Comment