गुजरात के अहमदाबाद में एक पशु एवं जीव जंतु प्रेमी महिला जिसका नाम कुमारी आमी एन डी शाह है। जो बेजुबान जानवरों के हितों के लिए कार्य कर रही है। जो अपने क्षेत्र अहमदाबाद के पालड़ी में लगभग 28 साल से अपने पिता के साथ मिलकर बेजुबान डॉग्स को खाना खिलाने जैसा धार्मिक पुण्य का कार्य लगातार करती चली आ रही है । उनके पिता का नाम देवनभाई आर शाह है जो इनके साथ मिलकर अपना हाथ बटा रहे हैं।
पशु प्रेमी कुमारी आमी एन डी शाह ने मीडिया समक्ष बताया कि मैं प्रतिदिन सुबह 6:00 से 8:00 तक स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रही हूं। इसके अलावा मैं दुर्घटनाग्रस्त या बीमार बेजुबानों के इलाज में मेडिकल और दवाइयां देकर देखभाल करती हूं ।
पशु प्रेमी कुमारी आमी एन डी शाह एक स्नेक कैचर भी है जो लोगों के घरों में बाहर से आकर घुसे सांप जैसे खतरनाक जीव जंतुओं को वहां से पकड़ कर बाहर जंगलों में छोड़ने का कार्य भी कर रही है। जो एक बहुत ही मुश्किल और सराहनीय कार्य है।
इतना ही नहीं कुमारी आमी एन डी शाह पशु एवं जीव जंतु के कल्याणकारी कार्य करने के साथ-साथ एक समाजिक कार्यकर्ता भी है । जिसकी प्रेरणा उन्हें अपने माता-पिता से मिली और कई समाजसेवियों ने साथ देकर इनका मनोबल बढ़ाया है जिनमें अमित जे रावल, नरेंद्र अरोड़ा, की अहम भूमिका हैं। यह कई संस्थाओं में जुड़ी हुई है । एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय उपाध्यक्षा, साइबर सिक्योरिटी फोर्स में गुजरात प्रदेश वाइस चेयरमैन और ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन में सदस्य के रूप में जुड़कर अपनी सेवाएं दे रही है ।



0 comments:
Post a Comment