पटियाली/कासगंज ( राहुल तिवारी )
पटियाली नगर के स्टेशन रोड पर राष्ट्रीय एकता बाल विकास प्रदर्शनी एवं मेला का उदघाटन उपजिलाधिकारी कुलदीप सिंह,मुख्यातिथि व नायव तहसीलदार एवं बिशिष्ट अतिथि गोविंद बल्लभ शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटियाली ने फीता काटकर किया।मेला ठेकेदार राजू दुवे (एटा बाले) ने बताया कि यह मेला पूरे अगस्त महीने तक चलेगा जिस किसी को दुकान लगानी है तो सम्पर्क कर सकता है।यहा पिछली बर्ष की भाँति इस बर्ष भी बडे बडिया तरीके से लगा हुआ है,मेले में हवाई झूला,नाव,ब्रेक मौत का कुआ,डाँस,जीप जंपिंग,नाग,कन्या, झूला,बच्चों के लिए मिक्की माउस,रेल गाडी,साफ्टी,चाट,खजला,जलेबी,तथा लेडीज के लिए मीना बाजार, आदि तरीक़े के मनोरंजन के साधन उपलब्ध हैं अत. आप सभी क्षेत्र बसियों से अनुरोध है कि परिवार सहित मेला / प्रदर्शनी मे आकर लुफ्त उठायें।
0 comments:
Post a Comment