लुधियाना ( काजल खोसला )
पंजाब के जनपद लुधियाना में 29 जुलाई दिन सोमवार को सीनियर सिटीजन पार्क रोज़गार्डन में तीज का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया । यह त्योहार पंजाबियों के लिए बेहद मायने रखता है ।
इस त्योहार को तीज को पंजाबी मे 'तीयां' कहा जाता है। इसमें बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लेकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में मदद की। पंजाब में इस दिन सुहागिन स्त्रियां और लड़कियां हाथों व पैरों पर मेहंदी लगाती हैं और नये-नये कपड़े पहनती हैं। रोज़गार्डन की सभी महिलओ ने पंजाब के लौक गीत पर खूब झूमकर भंगड़े और गीत गाये।
इस मौके पर काजल खोसला, आशा रानी, रूबी, बॅबली, सुषमा, बावा, डिम्पल, मनदीप कौर, पूजा, काजल प्रसाद, सुमन आदि ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
0 comments:
Post a Comment