दिल्ली ।
राजधानी दिल्ली में फिर दिल दहला देने वाला एक हत्या का मामला सामने आया है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में रोड रेज में महिला की गोली मारकर हत्या दी गई। गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी। मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर 25 के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि महिला अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर जा रही थी. तभी गोकुलपुरी इलाके में उसे गोली मार दी गई। जब उसे अस्पताल लाया गया तो मृत घोषित किया गया।
पुलिस ने बताया कि गुरुवार (31 जुलाई) दोपहर 3.15 बजे हीरा सिंह अपनी पत्नी सिमरनजीत कौर के साथ अपनी बुलेट बाइक पर मौजपुर की तरफ जा रहे थे। हीरा सिंह की गोकुलपुरी फ्लाईओवर के नजदीक एक शख्स से बहस हो गई।
इस दौरान दोनों की गाड़िया आपस में लगभग टकरा गईं. जिसके बाद एक शख्स ने नीचे फ्लाईओवर से करीब 30-35 फीट की दूरी से एक गोली चला दी जो सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में गर्दन के पास लगी।
0 comments:
Post a Comment