मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम की धारा 22 बी के अंतर्गत जनपद मैनपुरी में स्थाई लोक अदालत स्थापित है। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय एवं अध्यक्ष स्थाई लोक अदालत महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में स्थाई लोक अदालत के प्रचार प्रसार एवं जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 15/7/2024 को विकासखंड जागीर की ग्राम पंचायत मंछना के मजरे नगला कैल मैं स्थाई लोक अदालत के सदस्य श्रीमती एकता मिश्रा पेशकार जयदेव सिंह, जितेंद्र कुमार द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी स्थाई लोक अदालत का महत्व उद्देश्य, एवं जन उपयोगी सेवा के विषय में चर्चा की गई। ग्राम वासियों को बताया गया की स्थाई लोग अदालतके अंतर्गत बिजली, जल बीमा कंपनी, स्वच्छता, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, वायु सड़क या जल मार्ग द्वारा यात्रियों का या माल के वहन के लिए यातायात सेवा, एवं आवास और भू संपता सेवा जैसे विषयों का प्रकरण, स्थाई लोक अदालत की क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं। इस गोष्ठी में मेघ सिंह, अर्चना, अनिल, नितिन, सुमन खुशबू, तनु महावीर उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment