नई दिल्ली ( रिपोर्ट -जौहर जैदी )
आज जहाँ हम देऽ रहे हैं कि देश व दुनिया में ऽराब पर्यावरण के चलते समूचा विश्व इसका सामना कर रहा है तो वहीं भारत भी इससे अछूता नहीं है और शायद यही कारण है कि देश में अनेकों संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण के लिए सामने आ रही हैं तो वही भारत सरकार द्वारा भी पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न ईकाईयों के माध्यम से कदम उठा रही है। इसी के चलते भारत सरकार सहायतार्थ की ईकाई *MOEFCC PROMOTION COUNCIL OF INDIA* द्वारा दिल्ली स्थित द अशोका होटल में एक बैठक का आयोजन किया गया जहाँ पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर श्रीमान राहुल द्विवेदी जी, श्रीमान सत्यपाल जी, श्रीमान उदयन कुलश्रेष्ठ जी,श्रीमान मनीष वर्मा जी एवं अभिनव पाठक आदि उपस्थित रहें।
0 comments:
Post a Comment