सारण ( डी आलम की न्यूज़ रिपोर्ट )
पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा दिए गए निर्देश के अवलोकन में अपराधकर्मियों/ असमाजिक तत्वों की गिरफ़्तारी एवं शराब के सेवन/बिक्री/भंडारण/निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक-19.07.2024 को छापामारी अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 29 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दहेज हत्या के कांड में-01, बलात्कार में- 02, आर्म्स एक्ट कांड में-01, महिला छेड़खानी के कांड में-03, शराब सेवन में-13, शराब कारोबार में-04, वारंट में-03 , चोरी कांड में- 01 एवं अवैध बालू खनन कांड में-01 अभियुक्त शामिल है। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से 1,62000 रू० जुर्माना राशि वसूली गई।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर
0 comments:
Post a Comment