ईनडी स्ट्रे फाउंडेशन की फाउंडर प्रीती धवन ने पीतमपुरा में पशुओ के लिए घर रखे ताकि जानवर बारिश से बच सके ये संस्था पीतमपुरा में 300 जानवरों का भोजन, ईलाज करवाती है जानवर इन्सान पे आश्रित है अपने आसपास के जानवरों के लिए पानी भोजन की व्यवस्था करना इंसान का फर्ज है आप भी इन्हें अपने आसपास घर में थोरी जगह दे ।
जानवर भी हमारे समाज का एक अहम हिस्सा है जानवरों को प्रेम और स्नेह चाहिए ।
दिल्ली पीतमपुरा की मशहूर एनिमल लवर प्रीति धवन ने यह बीड़ा उठाई है इस समाज में होने वाले बेजुबान जानवरों को हम अपने बच्चों की तरह माने और उनको प्यार दें उनका भी एक परिवार होता है आए दिन बेजुबान जानवर की हत्याएं दिन पर दिन होती जा रही हैं इन्हें रोकने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए और इस मुहिम को जगह-जगह फैलाना चाहिए कि बंद करो अत्याचार अब हम नहीं बर्दाश्त करेंगे।
0 comments:
Post a Comment