दिल्ली।
दिल्ली के इलाके में रीयल फेथ संस्था की अध्यक्षा नीलम सैनी ने सेवानिवृत्ति कर्नल अशोक सुनेजा, जय भगवान सोलंकी, राज कबीर सैनी व पूनम के साथ मिलकर झुग्गी-झोपड़ी ( स्लम ) एरिया की एक बच्ची जिसका नाम मुनी जो कक्षा 8 में पढ़ती है का जन्मदिन केक काटकर मनाया और बच्चों में खाने के सामान के साथ साथ स्कूल संबंधित स्टेशनरी बच्चों की मांग के अनुसार जैसे कॉपी, पैंसिल, रबड़, किताब इत्यादि वितरित की गई । रीयल फेथ की अध्यक्षा नीलम सैनी की ओर से बताया गया कि हम समय-समय पर बच्चों की मदद किसी न किसी रूप में करते रहते हैं। इस मौके पर झुग्गी झोपड़ी इलाके काफी संख्या में बच्चे मौजूद थे ।




0 comments:
Post a Comment