राजकिय सर्वोदय (रानी दुर्गावती ) दिल्ली सरकारी विद्यालय द्वारा एंटरप्रेन्योर लाइव इंटरेक्शन कार्येक्रम का आयोजन किया गया | जिसमें महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापिका शैली द्वारा आज दिल्ली के राजकिय सर्वोदय (रानी दुर्गावती ) दिल्ली स्कूल में इंटरपनेउर लाइव इंटरेकशन किया गया। यह कार्यक्रम दिल्ली सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को उद्यमीता से जोड़ने हेतु चलाया जा रहा है | इस कार्यक्रम द्वारा ग्यारवी और बाहरवी के प्रति छात्र और छात्रा को 2000 रूपये दिए जाते है, जिसमे उन्हें अपना एक ग्रुप बना कर सामान बनाया अथवा बेच कर धन कमाने का प्रयास करना है। शैली जी ने बताया की वह वर्ष 2019 से इस कार्यक्रम में अपना योगदान दे रही है एवं 2019 से 2024 तक वे प्रति वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलो में जा कर हजारो विधार्थियों को उद्धीमिता से जोडती आई है एवं प्रति वर्ष दिल्ली के अनेको स्कूलो द्वारा 2019 से अभी तक इस प्रयास द्वारा वे हजारो विद्यार्थियों को उद्यमीता से जोड़ चुकी हूँ जिस में प्रति वर्ष 11 और 12 कक्षा के छात्र और छात्राओं को प्रति छात्र - छात्रा उद्धीमिता हेतु 2000 रूपय धन राशी मिलती आई है ,जैसे की यह लाभ केवल दिल्ली के सरकारी स्कूलो में लागू है ज़िसमे सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु इस प्रयास में स्कूल का बढ़ चढ़ कर योगदान रहता है एवं सभी स्कूलो में इंटरपेनयोर लाइव इंटरक्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन कर उसमें अपनी अहम भूमिका निभाते है। छात्र छात्राओ के साथ विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकायें एवं प्राधानाचार्य भी इस कार्यक्रम में अपना पूर्ण सहयोग देते हैं |प्रधानाचार्य द्वारा शैली जी को पोधा सम्मान भेंट के रुप में दिया गया |प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापिकाओं के साथ बहुत अच्छा अनुभव रहा |
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक्सप्रेस न्यूज भारत चैनल का आगाज़
इस अवसर पर क्राइम कंट्रोल ब्यूरो मीडिया टीम अपने सामाजिक हित के उल्लेखनीय कार्यों हेतु सम्मानित जयपुर ( भानु राज ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर ज...


0 comments:
Post a Comment