जयपुर ( भानु राज टाक )
राजस्थान के जयपुर में एक समाजिक संगठन मीरा विचार मंच द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान पर एक गोष्ठी का आयोजन
इसमें मुख्य वक्ता प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता काजल हिंदुस्तानी रहीं। इस गोष्ठी में समाज की प्रबुद्ध महिलाओं ने भाग लिया।अजमेर सेक्स स्कैंडल, कोलकत्ता का डॉक्टर बेटी का मामला और बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर भी सभी आक्रोशित थे।
Love jihad पर भी काजल हिंदुस्तानी ने बेबाक़ी से अपनी बात रखी।
कार्यक्रम संयोजिका मूमल राजवी ने बताया कि लव जिहाद पर राज्य में भी क़ानून बनाने के उद्देश्य से एक जन आंदोलन पर भी चर्चा की गई।
वहाँ उपस्थित सभी ने अजमेर मामले में दोषियों पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई और फाँसी की सजा की माँग रखी।
चर्चा से निकले निष्कर्षों से महिला सुरक्षा और सम्मान की दिशा में और गति के साथ काम करने का संकल्प लिया। समाज में महिलाओं को सही मायने में स्वतंत्रता और सुरक्षा से जीने के अधिकार को क्रियान्वित करवाने महिलाओं को भी जागृत करने के उद्देश्य से यह गोष्ठी आयोजित की गई ।
काजल हिंदुस्तानी ने कहा कि अजमेर के गुनहगारों को फाँसी की सज़ा हो इसके लिए एक जन आंदोलन खड़ा होता दिख रहा है।
Self-defence को पूरे समाज की आवश्यकता बताते हुए उसने कहा की बेटी के हाथ में अब तलवार देनी होगी बेटी लड़ पाएंगी तो ही जी पाएंगी और जी पाएंगी तो पढ़ भी जाएंगी।
इस गोष्टी में समाज की प्रबुद्ध महिलाओं ने हिस्सा लिया काजल हिंदुस्तानी के संबोधन के बाद खुलकर चर्चा हुई ।
लव जिहाद के सबसे चर्चित तारा शाहदेव के मामले में राँची CBI कोर्ट के फ़ैसले पर भी चर्चा हुई
0 comments:
Post a Comment