कासगंज ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट की न्यूज़ रिपोर्ट )
उत्तर प्रदेश के जनपद कासगंज से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। जहां सिविल कोर्ट कासगंज की महिला अधिवक्ता को अगवा करके उसकी निर्मम हत्या हुई है।
सूचना के अनुसार सिविल कोर्ट, कासगंज की अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर को कोर्ट के गेट से अगवा कर लिया गया और कोर्ट से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर उनका निर्ममता से कुचला हुआ चेहरा व नग्न शरीर रजपुरा नामक नहर में दिनांक 04/09/2024 को तैरता हुआ मिला जिसकी पहचान उसके पति ने की थी। इस निंदनीय कृत्य पर सभी अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और महिला अधिवक्ता के न्याय के लिए बड़े आंदोलन करने की तैयारी में है।
मैनपुरी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट का कहना है कि अत्यन्त ही घिनौनी हरकत हुई है हमारी साथी महिला अधिवक्ता के साथ और दोषियों की अभी तक गिरफ्तारी तक नहीं हुई है। यदि कोई डॉक्टर, टीचर, पुलिस आदि विभाग की महिला के साथ भगवान ना करे कोई अनहोनी हो सब ठीक रहे, यदि ऐसा कृत्य हुआ होता तो अब तक रोड जाम, कैंडल मार्च, धरने, ज्ञापन आदि पूरे देश में हो रहे होते।
इस घिनौने कृत्य पर हम सभी अधिवक्ताओं को न्याय के लिए सामने आना होगा। अब कोई हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेने की अपनी शक्ति को याद नहीं करेगा, अब पूरे प्रदेश में हड़ताल होनी चाहिए और तब तक जारी रहनी चाहिए जब तक कि अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू नहीं हो जाता।
हम सभी अधिवक्ता तैयार हैं अवमानना कार्यवाही का सामना करने के लिए, पता नहीं और कितने अधिवक्ताओं की बलि चाहिए ?
अब तो हम सभी को एक होकर अपना अधिकार छीनना ही होगा और कोई विकल्प शेष नहीं लग रहा है।
0 comments:
Post a Comment