मैनपुरी ( देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट )
मैनपुरी स्पेशल जज ई सी एक्ट मे बिजली चोरी के केसो की सुनवाई की जाती है न्यायलय मे उपस्थिति न होने पर अपर जिला जज ईसी एक्ट जयप्रकाश ने आरोपियों के बिना जमशांति वारंट जारी किये जिसमे थाना ऐलाऊ की पुलिस ने दीपू पुत्र जिलेदार निवासी भावत पकड़ा जो जमानत कराये जाने के बाद न्यायलय मे उपस्थित नहीं हो रहा था जिसके वारंट चल रहे थे
अन्य अभियुक्त नेत्रपाल पुत्र जालिम सिंह निवासी नगला पाल थाना विछवा भी न्यायलय मे उपस्थिति नहीं होने पर न्यायलय से जारी वारंट पर रविवार को ने पकड़ा रिमांड मजिस्टेट के समक्ष रविवार को पेश किया बिना जमानती अपराध होने के कारण दोनों दीपू व नेत्रपाल को जेल भेजा गया था
दोनों अभियुक्त के अधिवक्ता ने आज स्पेशल जज ई सी एक्ट की न्यायलय मे जमानत दाखिल की जिस पर दोनों अभियुक्त की जमानत मंजूर की गई
0 comments:
Post a Comment