पाली ( कालू लाल गर्ग )
राजस्थान के जनपद पाली में कोट बालियान सांसद व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा व सहयोगी दल के नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज एसडीएम कार्यालय बाली के बाहर कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लॉक स्तरीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया, जिसमें कार्यकारिणी के अलावा भी बहुत से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस धरना प्रदर्शन में अनिल भाटी पूर्व जिला परिषद सदस्य, विजय राज चौधरी पूर्व महासचिव जिला कमेटी, नरेश शर्मा, इंदू चौधरी, अमित परिहार, महेंद्र परिहार, खुशाल सिंह राजपुरोहित, यशपाल सिंह राजपुरोहित, जसाराम परिहार, थाना राम प्रजापत, रामलाल पालीवाल, रतन पालीवाल, भंवर डांगी, रवि डांगी, जीवाराम पालीवाल, अजय पाल जोधा, महेंद्र सिंह राजपुरोहित, फगलूराम देवासी, जगमोहन मेंशन, श्रवन सिंह, कानाराम चौधरी, जाकिर हुसैन, चमन सिंह मीणा, मांगीलाल परिहार, याकूब मोहिला, अकरम कुरैशी, आरिफ हुसैन, थाना राम प्रजापत, सूरेंद्र सिंह बारवा और प्रवीण चौधरी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
0 comments:
Post a Comment