भालूबासा चौक पर पुतला दहन करके विरोध एवं लोगों को किया गया जागरूक।
जमशेदपुर ( पल्लवी कौर )
हमेशा की तरह सरयू राय के द्वारा एक निर्बल और असहाय आदिवासी महिला और उनके नाबालिग बेटी को डंडे से पीटने वाले कदमा के दबंग के साथ खड़ा रहना यह दर्शाता है,की सरयू राय हमेशा की तरह अंधा होकर अनुचित और असामाजिक काम करने वाले खास वर्ग के लोगों के साथ खड़े हैं।एवं एससी एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों का हमेशा अपमान करते हैं।
जबकि दबंग के द्वारा आदिवासी महिला और उनके नाबालिग बेटी को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,जिसे अब न्यायालय भी सबूत मानती है।
जिस एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक के वोटो से सरयू राय विधायक और मंत्री बनते हैं,उसी समाज के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं।
हम सभी एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के लोग प्रशासन से मांग करते हैं,कि कदमा के बृजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गिरफ्तार करें और उस आदिवासी महिला और उनकी नाबालिग बेटी को न्याय दें।
सरयू राय की एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक विरोधी मानसिकता और कार्य का हम सभी समाज के लोग विरोध करते हैं। और वोट की चोट से इनको सबक सिखाने का काम करेंगे।
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समाज के लोग महिला को न्याय मिलने तक इस आंदोलन को जारी रखेंगे।
एससी एसटी ओबीसी अल्पसंख्यक समन्वय समिति।
इस मौके पर माझी बाबा, बिंदा सोरेन ,पोरेश सिंह सरदार, एससी ओबीसी माइनॉरिटी वेलफेयर समिति के महासचिव रवींद्र प्रसाद, बिरसा सेना अध्यक्ष दिनकर कश्यप, मुखीसमाज अध्यक्ष पोरेष मुखी,गौतम बॉस, प्रताप यादव, कार्तिक मुखी,सुरमीत सिंह,लखविंदर करूवा, सुनीता मुखी, ललिता दास, मुन्ना राम,विकाश मुखी,सावन मुखी, राजकुमार दास, सेंटी रजक, सुनीता मुखी, मुन्ना, राजेश रजक, कबीर चंद्र, सुरेंद्र रजक, रविंद्र प्रसाद सुरजीत सिंह, बलिराम प्रसाद ,प्रताप यादव, सिया शरण शर्मा ,चैतन्य मुखी ,सचिन मुखी ,मुन्ना पाठक, सुबोध रविदास ,अरुण कुमार, राजू दास, वकील यादव, अशोक पासवान ,विशु दा, बिन्दा सोरेन, गौतम बॉस, दिनकर कक्ष्यप, बिरसा सेना अध्यक्ष ,सावन लगून ,राजेश रजक चंदूमुखी सावन मुखी एवं आर.डी. राय आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
0 comments:
Post a Comment