लुधियाना ( काजल खोसला )
पंजाब के जनपद लुधियाना के संत विहार में गणपति स्थापना कराई गई । इस अवसर पर पंजाब के जाने माने सिंगर राजू मान ने अपने सुरो के जादू से भजनों गाकर सबका मन मोह लिया।
इस मौके पर तमन्ना अरोड़ा, सुमन ठाकुर, सपना, अनीता, दिव्या, भावना राडा,दिवाकर रेनू शर्मा, मीनाक्षी कपूर, गुरप्रीत कौर, गौरव शर्मा, मनप्रीत (गंजा) वनीत ठाकुर, मंगत राम, विजय, जगदीश अरोड़ा, काजल खोसला, टिंकू रजनी, तजिंदर हीरा रश्मी पंडित एवं खुशी आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment