
ऊषा देवी द्वारा वाराणसी की न्यूज़ रिपोर्ट।
आनंद प्रकाश उपाध्याय जो की अधिवक्ताओं के लिए अपनी हर प्रयास करते आ रहे इसका एक पहचान बनाने के लिए इंद्रेश कुमार अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक हिमालय परिवार के सह निकट होने के वजह से कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं के आवाज के लिए आनंद प्रकाश उपाध्याय को प्रांत का लीगल सेल का अध्यक्ष पद दिया गया हिमालय परिवार के तरफ और आनंद जी द्बारा जब से नियुक्ति मिली ये लगातार अधिवक्ताओं की लड़ाई लड़ रहे संगठन से ही प्रेरित होकर आनंद जी अधिवक्ताओं की ज्यादा से ज्यादा आवाज उठाने के काबिल हो सके लीगल सेल अध्यक्ष से सेंटर बार वाराणसी आय व्यय निरीक्षक के पद पर चुनाव लड़ने की प्रेरणा आई आनंद जी का एक ही नारा है अधिवक्ता के कल्याण के लिए मै तत्पर हूँ और आगामी दिनों में कचहरी परिसर से लेकर सरकार के सामने जो भी परेशानी हमारे भाइयों को है उसकी आवाज बुलंदियों से उठाऊंगा और इनके इन्ही प्रयासों का फलस्वरूप आज आनंद उपाध्याय को भारी समर्थन हासिल है और आगामी दिनों में इनकी जीत भी सुनिश्चित है।
0 comments:
Post a Comment