पाली, कालू लाल गर्ग - क्राइम रिपोर्टर
राजस्थान के जनपद पाली के कोट बालियान में ब्राह्मण समाज के अग्रणी मोडाराम गर्ग के सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इन्होंने शिक्षा विभाग में निरंतर 30 वर्षों तक बेदाग सेवाएं दी।
इन्होंने शिक्षा विभाग में अपनी गौरवमई व उत्कृष्ट सेवा देकर स्वयं का, अपने परिवार का, तथा अपने समाज का नाम रोशन किया। इन्होंने अपने समाज के निरंतर विकास में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई । ये महान समाजसेवी, उदार हृदय के धनी, समाज के हर छोटे बड़े कार्यक्रमों में इनका हमेशा कुछ न कुछ योगदान रहा तथा आगे भी उम्मीद करते हैं कि इनका योगदान हमेशा बना रहेगा।
मोडाराम गर्ग ने अपनी सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में समाज के विकास हेतु छात्रावास निर्माण में नकद एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए बीएलओ की भूमिका भी बड़े उत्साह व ईमानदारी से निभाई, इनके अच्छे कार्य को देखते हुए सरकार ने इनको पुरस्कृत भी किया। ये ईमानदार, स्वच्छ छवि ,दबंग और नीडर व्यक्तित्व के धनी है, परोपकार की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी है, शिक्षा के क्षेत्र में इनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। इनके सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह में समाज के अनेक बड़े बुजुर्ग, माताएं बहिनों ने इनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

0 comments:
Post a Comment