राजस्थान के जनपद पाली के कोट बालियान में गुरु गर्ग समाज जागृति मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग तथा उनकी कार्यकारिणी द्वारा समाज के कक्षा 6 से 12वीं क्लास तक के प्रथम व द्वितीय रहे छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह निंबेश्वर महादेव स्थित गर्ग समाज धर्मशाला में आयोजित हुआ। किसी आयोजन में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर उनका मनोबल बढ़ाया, इस आयोजन में बड़े बुजुर्गों के साथ युवा शक्ति तथा माता बहनों का अपार जनसमूह मौजूद रहा।
इस प्रतिभावान सम्मान समारोह में राजस्थान सरकार के सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, निंबेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगत सिंह राणावत तथा संतों के सानिध्य में महेंद्रानंद गिरि जी महाराज गुड़ा मांगलिया का भी आशीर्वाद रहा। इस आयोजन में गुरु समाज पांच परगना के साथ विभिन्न क्षेत्रों से भी समाज बंधुओ का सानिध्य रहा।








0 comments:
Post a Comment