ऊषा देवी द्वारा जौनपुर की न्यूज़ रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के रसूलपुर गाँव में माँ धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट ने कड़ाके की ठंड मे गरीब व असहाय परिवार को रात में ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गरीब असहाय एवं जरूरतमंद ग्रामीण महिलाओं को कम्बल वितरण किये गये।
संस्था के संस्थापक सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि हमारी संस्था गरीब बच्चियों की शादी, विकलांग लोगों की पेंशन, वृद्धा आश्रम में कम्बल वितरण, दिव्यांग बच्चों की सेवा जैसी तमाम कार्य कर रही है।
इसी दौरान संस्था के महामंत्री राजेश गौतम ने अपने शब्दो मे कहा कि जरूरतमंदो की सेवा करना ही सच्चा मानव धर्म है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस दिशा में आगे आना चाहिए लोक जन शक्ति पार्टी की मंडल अध्यक्षा शारदा द्विवेदी ने कहा कि सभी सामर्थ्यवान लोगों को चाहिए कि ऐसे परिवारों की मदद मे आगे आकर सेवा करनी चाहिए। इसी बीच माँ धर्मा देवी फाउंडेशन ट्रस्ट के वाराणसी जिलाध्यक्ष अमर शर्मा उर्फ कप्तान के जन्म दिन पर केक काटकर उनका जन्म दिन भी मनाया गया।
इस मौके पर अमन विश्वकर्मा पत्रकार, राकेश शर्मा, रेनू शर्मा, गरिमा सिंह गौतम, सीमा सिंह, अमर शर्मा (कप्तान), संतोष शर्मा, अखिलेश कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, विनय कुमार, संतोष प्रजापति, स्वदेश कुमार, रामचंदर नागर, मोहन, समेत तमाम पदाधिकारी गण व ग्रामीण मौजूद रहे।

0 comments:
Post a Comment