
कक्षा 6 में पढ़ने वाली छोटी बच्ची जैसमीन जिसकी बनाई हुई पेंटिंग में प्रभावशाली एवं जागरूकता वाला संदेश दिया है जिसमें प्रदूषण मुक्त एवं बेजुबानों की सुरक्षा को दर्शाता है।
तासीम अहमद - संपादक
दिल्ली, मालिनी सरीन - संवाददाता
11 साल की जैसमीन सीआर सैनी पब्लिक स्कूल, लक्ष्मी पार्क, नांगलोई, नई दिल्ली में कक्षा 6 की छात्रा है। यह बच्ची बेहद ही प्रभावशाली पेंटिंग बनाने का लगभग 7, 8 साल की उम्र से ही पेंटिंग बनाने का शौक है। जैसमीन की बनाई हुई पेंटिंग है। में एक जागरूकता वाला संदेश छिपा होता है। उसने प्रदूषण, पर्यावरण आदि की परिस्थिति से कैसे बचना है, का संदेश दिया है।
हाल ही में आईटीओ स्थित प्यारेलाल भवन में नमन आर्ट फाउंडेशन की ओर से वृद्धि सीजन-2, कला प्रदर्शनी में लगी जैसमीन की बनाई हुई पेंटिंग को लोगों ने खूब सराहा। उसकी एक पेंटिंग में कुछ बेजुबान गायों को कूड़े के ढेर में अपना पेट भरते हुए दिखाया है। जो गायों की दुर्दशा के बारे में प्रेरित करता है।
गायों को बचाने के तरीके-
1. कूड़े को सही तरीके से प्रबंधित करना और गायों को कूड़े के ढेर से दूर रखना।
2. गायों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था करना और उन्हें स्वच्छ वातावरण में रखना।
3. गोशालाओं का निर्माण करना और गायों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में रखना।
4. लोगों को गायों के महत्व और उनकी रक्षा के बारे में जागरूक करना।
5. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर गायों की रक्षा और उनके चारे की व्यवस्था करना !
जैसमीन की पेंटिंग की खास बातें-
- प्रदूषण के कारण गायों की दुर्दशा को दिखाया गया है।
- पेंटिंग में गायों को कूड़े के ढेर में खाते हुए दिखाया गया है।
- पेंटिंग का उद्देश्य लोगों को प्रदूषण के प्रति जागरूक करना है।
जैसमीन की पेंटिंग को कई लोगों ने सराहा है और उसकी तारीफ की है।
जैसमीन की कहानी-
जैसमीन एक छोटी सी बच्ची है जो अपनी पेंटिंग से समाज को जागरूक करने की कोशिश कर रही है। वह कई सालों से पेंटिंग करती चली आ रही है और उसकी पेंटिंग को कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। जैसमीन की पेंटिंग को देखकर लगता है कि वह एक दिन बहुत बड़ी कलाकार बनेगी। जैसमीन की पेंटिंग हमें गायों की रक्षा के लिए प्रेरित करती है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखना चाहिए और गायों की रक्षा भी करनी चाहिए।

0 comments:
Post a Comment